सीवान : बिहार के सीवान में मैरवा पुलिस ने शनिवार की संध्या 6:30 बजे शराब के शक में एक कंटेनर को रोका परंतु कंटेनर मैं 50 की संख्या में पशु लादे हुए थे, जो बांग्लादेश जाने की तैयारी में थे. पशुओं से भरी हुई कंटेनर की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोग कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस असहाय नजर आती रही. लोगों ने कंटेनर को खोला और पशुओं को मुक्त किया साथ ही ड्राइवर को पकड़कर जमकर धुनाई कर उसका आंख फोड़ दिया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मैरवा पुलिस ने उसे किसी तरीके से भीड़ से मुक्त किया और अस्पताल ले गयी. उधर, स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे. लोगों ने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों को नाराजगी थी की दुधारू पशुओं को बांग्लादेश काटने के लिए ले जा रहे हैं. वहीं ट्रक में दो चालकों को होने की खबर होने के कारण दूसरे ड्राइवर की तलाश भी लोग करते रहे थे. माहौल ऐसा रहा कि पुलिस असहाय नजर आयी और लोग अपने मनमाफिक काम करते रहे. थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण एसआई प्रमोद कुमार अपने पुलिस दल बल के साथ लगे रहे परंतु उनकी एक ना चली. स्थानीय दफादार को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.