दरौंदा : प्रखंड की सिरसांव पंचायत के उजांय गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज के प्रांगण में गुरुवार को मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन, नयी दिल्ली द्वारा अनुरक्षित स्किल साथी कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक समन्यवक जेएन मांझी स्नातक शिक्षक के निर्देशन में कामेश्वर मांझी निदेशक स्वालंबन सेवा संस्थान एवं लर्नर फेसिलिटेटर मीसा मिश्रा कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्किल मिशन, सीवान -छपरा द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए परामर्श अभियान चलाया गया.
Advertisement
प्रधान डाकघर में मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, छात्र-छात्राओं के लिए चलाया गया अभियान
दरौंदा : प्रखंड की सिरसांव पंचायत के उजांय गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज के प्रांगण में गुरुवार को मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन, नयी दिल्ली द्वारा अनुरक्षित स्किल साथी कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक समन्यवक जेएन मांझी स्नातक शिक्षक के निर्देशन में कामेश्वर मांझी निदेशक स्वालंबन सेवा […]
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसबी पांडे एवं शिक्षिका मीरा पांडे ने संयुक्त रूप से अतिथियों का पुष्प गुच्छ दे कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर कामेश्वर मांझी निदेशक स्वालंबन सेवा संस्थान, सीवान ने हुनर है तो कद्र है की महत्त एवं आज के वर्तमान परिवेश में इसकी सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए बताया की युवा कौशल विकास जीवन जीने की विशिष्ट कला सिखाते हुए भविष्य में सफलता के नए मुकाम हासिल करने का पथ प्रदर्शित करता हैं.
लर्नर फेसिलिटेटर मीसा मिश्रा कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्किल मिशन,सीवान के द्वारा स्किल इंडिया के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए, छात्रों को अपने हुनर का सही विकास करने को प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए अभिमन्यु यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में स्किल के बिना अच्छे भविष्य की कल्पना मुश्किल हैं. मौके पर शमशुन निशा, आकांक्षा जायसवाल, रीता पांडे, आरके रंजन, सुजीत कुमार सिन्हा, मनोज कुमार एवं लल्लन राय आदि मौजूद थें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement