सीवान: राजद नेताओं की संयुक्त बैठक पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के आवास पर रविवार को हुयी. इस बैठक में पूर्व मंत्री के अलावे महागठबंधन प्रत्याशी हेना शहाब, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, विधायक हरिशंकर यादव व पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद ने अपनी बात कही.इन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हेना शहाब अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
हेना शहाब अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सिर्फ दो वाहनों के साथ नामांकन करने जायेगी. जिसका शुभारंभ दरोगा प्रसाद राय महाविद्यालय से होगा. पुन: प्रत्याशी हेना शहाब सभी राजद नेता सभा स्थल पर वापस आ जायेंगे. जहां मौजूद वरीय नेताओं तेजस्वी प्रसाद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, विनय शंकर दुबे सहित स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे.
प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रुप से लीलावती गिरि, अनिता राम, सीमा यादव, कृष्णा देवी, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, हरेंद्र सिंह पटेल, कमलेश सिंह उर्फ बच्चू नंदजी राम, चंद्रमा पासवान, शैलेंद्र यादव, अजय जायसवाल गुड्डू, भोला पासी, कबीर यादव, ललन यादव, प्रमोद कुमार, परवेज आलम, मोबल राम, विजय चौधरी, वेद प्रसाद, रामपुकार यादव, विपिन यादव, मनोज शर्मा, रिजवान अहमद, सुधीर राम, अफजल इकबाल सना, नवाब अंसारी, गोरख साह, दरोगा सिंह, दिनेश मांझी, हरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे.