21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में ठनके से तीन किसानों की गयी जान, 10 झुलसे, इधर, सीवान में आंधी से दीवार गिरी, बच्चे की मौत

सीवान : सहाय के मुफस्सिल थाने की खुरमाबाद मोहल्ले में शनिवार की रात करीब 10:00 बजे आये आंधी व पानी से दीवार गिर गयी, जिससे छह साल के बच्चे की मौत गयी और दो बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. घायल दोनों बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. […]

सीवान : सहाय के मुफस्सिल थाने की खुरमाबाद मोहल्ले में शनिवार की रात करीब 10:00 बजे आये आंधी व पानी से दीवार गिर गयी, जिससे छह साल के बच्चे की मौत गयी और दो बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. घायल दोनों बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृत बच्चे की पहचान नाम इमरान के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी नवी जावेद का पुत्र था. घायल बच्चियां मीना एवं रजनी भी नवी जावेद की पुत्रियां हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीतापुर निवासी नबी जावेद सीवान में रहकर फेरी का काम करता है. वह खुरमाबाद मोहल्ले में एक करकट से बने मकान में परिवार के साथ रहता था. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि रात करीब 10:00 बजे दीवार गिर गयी.
कटिहार में ठनके से तीन किसानों की गयी जान, 10 झुलसे
बरारी (कटिहार) : प्रखंड क्षेत्र में ठनके से तीन किसानों की मौके ही मौत हो गयी और दर्जन भर लोग झुलस गये. बरारी प्रखंड क्षेत्र में करीब साढ़े तीन बजे दिन में तरबूज के खेत जौनिया दियारे में काम कर रहे किसान ठनके की चपेट में आ गये.
इस दौरान शंभू चौधरी, हरेंद्र यादव व रघुनाथ मुनि की मौत हो गयी. सभी घायल पूर्वीबारीनगर, जौनिया, गुरूमेला के मजदूर व किसान हैं. घटना से दर्जन भर घरों में कोहराम मच गया है. मृत हरेंद्र यादव की पत्नी अनुपम देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें