22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस बात नाराज होकर RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने कक्ष पाल को दी थी तड़पा-तड़पाकर मारने की धमकी

सीवान : बिहार के सीवान में जेल कोर्ट के प्रथम सत्र में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में जेल के अंदर कक्ष पाल को जान मारने की धमकी देने के मामले में घटना के सूचक कक्ष पाल ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ गवाही दी है. अभियोजन से विशेष अभियोजक जय […]

सीवान : बिहार के सीवान में जेल कोर्ट के प्रथम सत्र में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में जेल के अंदर कक्ष पाल को जान मारने की धमकी देने के मामले में घटना के सूचक कक्ष पाल ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ गवाही दी है. अभियोजन से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने गवाह का परीक्षण कराया. शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने जिरह की. जिरह के लिए 16 मई को तिथि निर्धारित की गयी है.

अभियोजन का कहना है कि शहाबुद्दीन जब भागलपुर केंद्रीय जेल में थे. उस समय कक्ष पाल संजीव कुमार भी पदस्थापित थे. उसी दौरान बिहार सरकार के तत्कालीन मंत्री एम फातमी शहाबुद्दीन से मिलने गये थे तो संजीव कुमार ने कहा कि उस समय मैंने मंत्री का फोटो खींचा था. इस पर शहाबुद्दीन ने धमकी दी थी. गवाह ने कहा कि मंडल कारा सीवान में 2007 में जब जेल के अंदर बंदियों को कक्ष में बंद कर रहा था. उसी समय शहाबुद्दीन ने गाली देते हुए कहा कि मैं बाहर आऊंगा तो तुझे तड़पा-तड़पाकर मारूंगा. उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की थी.

दूसरा मामला सीवान स्टेशन पर शहाबुद्दीन व उनके समर्थकों द्वारा जीआरपी दारोगा के साथ मारपीट का था. तीसरा मामला बिजली चोरी से संबंधित और जेल के अंदर मोबाइल बरामदगी से जुड़ा था. एक अन्य मामले में बिंदा सिंह का बंध पत्र खारिज है, जो उपस्थिति के लिए चल रहा है. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से शहाबुद्दीन की पेशी करायी गयी. न्यायालय में अभियेाजन से विशेष सहायक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज सिंह और बचाव पक्ष से अधिवक्ता मो मोबीन, उतीम मियां, मो कलीम, महफूज थे.एनडीए के कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से स्वागत किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel