प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित मार्केट में दो दुकानों से बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोरों ने तकरीबन 12 लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी कर ली है. इससे पहले भी चोरों ने ललन कंप्लेक्स स्थित पांच दुकानों को अपना निशाना बनाया था. चोरी की लगातार हो रही इन घटनाओं से व्यापारियों में गहरा आक्रोश है. पहली चोरी गांधी मैदान के पास स्थित कंप्यूटर दुकान सोना ग्लोबल सर्विस में हुई. दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने मंगलवार की देर रात शटर तोड़कर 10 लाख रुपये से अधिक के लैपटॉप, स्टेबलाइज़र, इन्वर्टर, बैटरी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी की ली. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्केट में रात के समय गश्त की कमी के कारण चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं दूसरी घटनास्थल पास ही स्थित कपड़े की दुकान विभा सिटी मेंस वियर की है. जहां चोरों ने कीमती ब्रांडेड कपड़े और अन्य सामान की चोरी कर लिया. जिसकी कीमत तकरीबन दो लाख रूपये आंकी गयी है. दोनों दुकानों के शटर तोड़ने के तरीके से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी को किसी संगठित गिरोह ने अंजाम दिया है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल भी इसी मार्केट में पांच दुकानों में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस ने तब कोई ठोस कदम नहीं उठाया था. उनका आरोप है कि बाजार क्षेत्र में न तो पर्याप्त पुलिस गश्त होती है और न ही सुरक्षा के लिए किसी अतिरिक्त व्यवस्था का प्रावधान किया जा रहा है. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. उधर नगर थाना प्रभारी विजय चौधरी ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि फिलहाल इलाके में विशेष गश्त शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, और कुछ संदिग्धों की पहचान भी की जा रही है. थाना प्रभारी ने व्यापारियों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

