प्रतिनिधि,सीवान. गोरेयाकोठी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को हुलसा छपरा गांव से छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर गांव निवासी जितेश पांडे और अखिलेश पांडेय हैं. जो सगे भाई हैं. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हुलसा छपरा गांव में गांजा की तस्करी होती है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी. जिसमे पुलिस को देख एक व्यक्ति छुपने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम जितेश पांडेय बताया. पुलिस ने जब उसकी घर की तलाशी ली तो घर के अंदर चौकी की नीचे,छज्जा, सहित विभिन्न स्थानों पर छुपा कर रखी गई 13 पैकेट बरामद किया गया.जहां पैकेट की तलाशी ली गई तो 117.8 किलोग्राम गांजा बरामद की गई.वही पुलिस ने जितेश पांडेय का भाई अखिलेश पांडेय को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.इधर पुलिस इस गांजा की तस्करी में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर ही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

