हसनपुरा. एमएच नगर थाना के कन्हौली गांव निवासी धूपन यादव के 11 वर्षीय आयुष कुमार की सर्पदंश से शनिवार की रात मौत हो गई. परिजन ने इलाज के लिए सीएचसी आंदर ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.मौत की घटना के बाद परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे.बताया जा जा रहा है कि खाना खाने के बाद आयुष सो रहा था. गृहरक्षकों की आमसभा में लंबित मांगो पर हुई चर्चा सीवान: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने महादेवा रोड स्थित पुरानी जेल परिसर में रविवार को एक आम सभा आयोजित की. इसमें गृहरक्षकों की लंबित मांगों पर चर्चा हुई. बैठक में संघ के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया. जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. संघ के सचिव रमेश कुमार सिंह ने सरकार से मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की और चेतावनी दी कि मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल या आंदोलन किया जाएगा.बैठक में स्वयंसेवकों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

