20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस सेवा संचालन से सीवान की राह होगी आसान

सीवान/आरा : जिले को एक नयी सौगात मिली है, सीवान और आरा के दिल की दूरियां अब घटने वाली है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम सीवान से आरा के बीच बस सेवा शुरू करने जा रहा है. 10 नवंबर से इस सेवा की शुरुआत होगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. कम समय और खर्च […]

सीवान/आरा : जिले को एक नयी सौगात मिली है, सीवान और आरा के दिल की दूरियां अब घटने वाली है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम सीवान से आरा के बीच बस सेवा शुरू करने जा रहा है. 10 नवंबर से इस सेवा की शुरुआत होगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. कम समय और खर्च में यात्री अब आरा तक की यात्रा पूरी कर सकेंगे.

आधे से कम समय में तय होगी दूरी: सीवान और आरा की यात्रा तीन घंटे में ही पूरी होगी. बस सीवान से छपरा होते हुए डोरीगंज में बने नये पुल से होकर आरा पहुंचेगी. पहले यह यात्रा पटना से कोईलवर होकर आरा पहुंचती थी, जिसमें कम-से-कम छह घंटे लगते थे. जाम के लिए मशहूर गांधी सेतु और कोइलवर पुल होकर जाना होता था, लेकिन जाम की स्थिति में यात्रा का समय तय नहीं था.
ऐसे में यात्री परेशान थे. पहले आरा-सीवान की दूरी तय करने 210 किलोमीटर जाना होता था. अब मात्र 130 किलोमीटर की दूरी तय कर आरा पहुंचा जा सकता है. इससे यात्रा भी कम खर्चीली होगी और समय भी करीब आधा लगेगा. साथ ही पहले सीवान से बस सेवा नहीं थी, जिससे छपरा-आरा पुल बन जाने के बाद भी लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे.
सीवान से आरा के लिए 10 नवंबर से शुरू होगी बस सेवा
दोनों जिलों को मिली नयी सौगात
दोनों जिलों के यात्रियों को होगी सहूलियत
लाभान्वित होंगे सारण, गोपालगंज व यूपी के कई जिले
सीवान से तीन बजे बजे जायेगी बस
सीवान से आरा के लिए बस ललित बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम तीन बजे खुलेगी. जो शाम छह बजे आरा पहुंचेगी. वहीं, आरा से सुबह 5.30 बजे बस चलेगी, जो 8.30 बजे सीवान पहुंचेगी. गाड़ी छपरा होते हुए पहुंचेगी. इससे सीवान और आरा के बीच व्यापारिक संबंध भी बढ़ेगा. एक दिन में अपना काम निपटाकर लोग लौट सकेंगे.
निकटवर्ती जिले भी होंगे लाभान्वित
सीवान और आरा के बीच सीधी बस सेवा के शुरू होने से सीवान की मांग तो पूरी होगी ही. इससे निकटवर्ती गोपालगंज और यूपी की देवरिया और पडरौना के साथ ही गोरखपुर जिले के लोग भी सीवान पहुंचकर आर की यात्रा कर सकते हैं. वहीं बेतिया और मोतिहारी के बॉर्डर इलाके के लोग भी इससे लाभ उठा सकेंगे. इससे उनकी यात्रा सुलभ हो सकेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सीवान से आरा के बीच 10 नवंबर से डेली बस सर्विस शुरू की जा रही है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
साथ ही जिले के साथ ही अन्य क्षेत्र लाभान्वित होंगे. आगे इस रूट में बस भी बढ़ाया जायेगा. बस को हरी झंडी दिखाकर डीटीओ रवाना करेंगे.
विजेंद्र प्रताप शाही, प्रतिष्ठान अधीक्षक, बिहार पथ परिवहन, सीवान डिपो
क्या कहते हैं अधिकारी
सीवान से आरा के बीच 10 नवंबर से डेली बस सर्विस शुरू की जा रही है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
साथ ही जिले के साथ ही अन्य क्षेत्र लाभान्वित होंगे. आगे इस रूट में बस भी बढ़ाया जायेगा. बस को हरी झंडी दिखाकर डीटीओ रवाना करेंगे.
विजेंद्र प्रताप शाही, प्रतिष्ठान अधीक्षक, बिहार पथ परिवहन, सीवान डिपो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें