लकड़ीनबीगंज. ओपी क्षेत्र के ख्वासपुर में पुलिस व ग्रामीणों के घिरे कुख्यात राजा खां ने पुलिस व ग्रामीणों पर फायरिंग की. मौके पर एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, सराय ओपी प्रभारी अभिजीत कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
गौरतलब हो कि रविवार की सुबह राजा चंवर के तालाब से भाग कर नबीगंज ओपी के ख्वासपुर धानुक टोली में छिपा हुआ था. राजा के खवासपुर के उसी घर में होने की पुष्टि हो जाने पर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. पुलिस ने राजा को सरेंडर करने का मौका दिया.
पुलिस उसे जिंदा पकड़ना चाहती थी. इसी दौरान वहां काफी संख्या में लोग जुट गये. अपने को घिरा देख राजा घर के अंदर से फायरिंग भी कर रहा था. तभी राजा द्वारा की गयी फायरिंग से शेखपुरा के मिन्हाज के बड़े भाई जुल्फीकार अली घायल हो गये. इसके बाद तो भीड़ उग्र हो गयी और घर में घुस कर राजा को पीट-पीट कर व उसकी ही पिस्टल से गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
