सीवान : जेल में बंद कैदी को सरसों तेल के पॉकेट में शराब पहुंचाने का प्रयास करते हुए जेल गेट से तस्कर को गिरफ्तार किया गया. रघुनाथपुर के निख्ती खुर्द गांव का ब्रजेश कुमार राय जेल में बंद दरौली थाना क्षेत्र के अभिषेक सिंह टुनजी को शराब पहुंचाने पहुंचा था. जांच के क्रम में उसे चार पॉकेट सरसों तेल के पाॅकेट में सील शराब बरामद की गयी.
जेल गेट पर जेल पुलिस व मुफस्सिल पुलिस ने जांच के क्रम में उसे धर दबोचा. थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि आरोपित पूर्व से शराब तस्करी के धंधे से जुड़ा रहा है. एक माह पूर्व उसे रघुनाथपुर पुलिस ने बोलेरो पर लदी 40 पेटी शराब के साथ पकड़ा था, लेकिन वह मौके से फरार हो गया था. आरोपित मारपीट व छेड़खानी के मामले में जेल गया था. इसमें वह जमानत पर है. जेल प्रशासन के आवेदन पर कैदी और तस्कर पर मामला दर्ज किया जा रहा है.