सीवान : बिहारमें सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के चांप पंचायत के उपमुखिया की शनिवार की रात करीब पौने नौ बजे अपराधियों ने उसके घर के सामने ही गोलियों से भुन कर हत्या कर दी. मृत उपमुखिया शहनवाज हैदर उर्फ छोटे चांप गांव के नुर मोहम्मद उर्फ थुड़ी मिया का पुत्र था. पुलिस इस मामले में दो लोगाें को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपमुखिया अपने घर के सामने खड़ा था. उसी दौरान अपराधी आए तथा गोलियों से भुनकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर घर तथा आसपास के लोग आए. लोगों ने घायल अवस्था में उपमुखिया को लेकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उपमुखिया की रास्ते में ही मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर सुधीर कुमार ने घायल की जांच कर परिजनों को बताया कि घायल की मौत हो गयी है. लेकिन, डॉक्टर की बात को कोई मानने को तैयार नहीं था.
परिजन बार-बार बोल रहे थे कि सांस चल रही है. इसी बात को लेकर परिजन तथा साथ आाए लोगों ने सदर अस्पताल में तमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सराय थाने व महादेवा ओपी थाने की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच गयी. लेकिन पुलिस भी परिजनों के हंगामे के आगे मुक दर्शक बनी रही. इस दौरान सामाचार कवरेज करने आए मीडियाकर्मियों को भी परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा.
बाद में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम आए तथा पुन: जांच कर बताया की उपमुखिया की मौत हो चुकी है. उसके बाद परिजन शांत हुई. उपमुखिया की हत्या क्यों हुई? इस संबंध में कोई बता नहीं रहा था. लेकिन साथ आए लोग हत्या के कारणों के संबंध में आपस में गुपचुप तरीके से चर्चा र रहें थे. मानों ऐसा लग रहा था कि आपसी विवाद में उपमुखिया की हत्या हुई है तथा अपराधी गांव या आसपास के ही है.