20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहाबुद्दीन के करीबी युवा राजद नेता मिन्हाज की गोली मार कर हत्या, साथ में पेट्रोल भी लाये थे अपराधी, तनाव

घर में घुस अपराधियों ने मिन्हाज के सिर में मारी गोली छत के रास्ते घर में घुसे थे अपराधी घर से कार्बाइन, पांच जिंदा बम व पेट्रोल भरा गैलेन बरामद वर्चस्व की लड़ाई में शातिर अपराधी राजा खां का उछला नाम बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : सीवान में सामाजिक कार्यकर्ता और युवा राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या […]

घर में घुस अपराधियों ने मिन्हाज के सिर में मारी गोली

छत के रास्ते घर में घुसे थे अपराधी

घर से कार्बाइन, पांच जिंदा बम व पेट्रोल भरा गैलेन बरामद

वर्चस्व की लड़ाई में शातिर अपराधी राजा खां का उछला नाम


बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : सीवान में सामाजिक कार्यकर्ता और युवा राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार अहले सुबह की है, जब मिन्हाज अपने घर में सो रहे थे. इसी दरमियान छत के रास्ते घर में दाखिल हुए. अपराधियों ने मिन्हजा के सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. इससे मिन्हाज की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त था. परिजन गांव निवासी शातिर अपराधी कर्मी राजा खान को आरोपित कर रहे थे.

मालूम हो कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता के घर पर शनिवार की सुबह तीन बजे के करीब हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन अपराधियों ने धावा बोल दिया. वे पहले रस्सी के सहारे छत पर चढ़े. इसके बाद छत की सीढ़ी का दरवाजा बंद होने करकट हटा घर में अंदर दाखिल हो गये. फिर कमरे में नींद में सो रहे मिन्हाजा खान के सिर में एक के बाद एक करके पांच गोलियां दाग दी. जिससे मिन्हाज के सिर में आरपार सुराख करते हुए गोलियां निकल गयी. मिन्हाज की मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने. मिन्हाज खान के परिजनों की माने तो हमलावर अपराधी अपने साथ पेट्रोल से भरी गैलन भी लेकर आये थे. इनका इरादा था कि अगर मिन्हाज के घर का दरवाजा नहीं खुलेगा, तो पूरे घर में आग लगा दी जाती. परिजनों व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देनेवाला शेखपुरा गांव का ही चर्चित और कुख्यात अपराधी राजा खान है. राजा खान और मिन्हाज खान के बीच वर्चस्व की लड़ाई चलने की बात सामने आ रही है. राजा खान पर लूट, हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में हुए चकरी लूट कांड में भी उसकी संलिप्ता बतायी जा रही है.

घटना की सूचना के बाद से बसंतपुर पुलिस के साथ महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं. पुलिस ने मिन्हाज के घर से एक कार्बाईन, पांच जिंदा बम और पेट्रोल के गैलन को बरामद किया है. इसे भागने के दौरान अपराधी वहीं छोड़ गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel