प्रतिनिधि, सीवान. सीवान जिले के 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ ने बिहार राज्य 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के समर्थन में 18 सितंबर की रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. यह हड़ताल श्रम अधिनियम के उल्लंघन और कर्मचारियों की अनसुनी मांगों के विरोध में है. इससे जिले में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है, जिससे मरीजों को भारी असुविधा हो सकती है. जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव एवं प्रभु दयाल सिंह ने जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, सीवान को सौंपे पत्र में बताया कि 102 एम्बुलेंस सेवा का संचालन चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड, मुम्बई (जैन पल्स प्राईवेट लिमिटेड, पटना) द्वारा 1 नवंबर 2024 से किया जा रहा है. कर्मचारी संस्था के नियमों का पालन कर निष्ठापूर्वक काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी एकरारनामा में श्रम अधिनियम के किसी नियम का पालन नहीं कर रही.इनकी मांगों में श्रम अधिनियम के तहत वेतन और सुविधाएं देने, अतिरिक्त कार्य के लिए अतिरिक्त भुगतान करने,वेतन वितरण का समय निश्चित करने, प्रत्येक माह पे-स्लिप देने,खराब एम्बुलेंस की तत्काल मरम्मत और खराबी की अवधि का वेतन चालक व इएमटी को देने की मांग प्रमुख है. एंबुलेंस चालकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हड़ताल के दौरान मरीजों की असुविधा की जिम्मेदारी संचालन संस्थान की होगी.हड़ताल अवधि का वेतन भी चालक और ईएमटी को देना होगा. जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है ताकि मरीजों की जान जोखिम में न पड़े. जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

