सीवान. सारण रेंज के 374 पुलिस सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है. जिसमें सीवान के 100 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. जिले में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर इन सभी पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. सारण रेंज के 374 पुलिस सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है. सीवान जिला के 100 पदाधिकारी तबादला में शामिल हैं. इन सभी को दूसरे जिला में स्थानांतरित करते हुए सेवा देने का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि जिला के सब इंस्पेक्टर अखिलेश पासवान, निर्भय कुमार, विनोद कुमार, सन्नी कुमार रजक, कुंदन कुमार पांडेय, संतोष राम, भारती कुमारी, नेहा कुमारी, डोली कुमारी, प्रिया पंडित, स्वेता कुमारी, कुमारी वंदना, सोनी कुमारी, स्वाति कुमारी, अर्चना कुमारी, धर्मेंद्र कुमार,रौशन कुमार, अजित कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों का स्थानांतरण छपरा और गोपालगंज में किया गया है. सीएस ने की विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा सीवान. मुख्य सचिव, की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश उपस्थित थे. मंगलवार की बैठक में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग,श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई. बैठक में उक्त विभागों के प्रधान सचिव/ सचिव के द्वारा एजेंडा वार पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए किए जा रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की विस्तार से जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

