प्रतिनिधि,मैरवा.विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है.शनिवार को मैरवा प्रखंड सभागार में एक लाख बीस हजार मतदाताओं के सत्यापन व गहन पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ धनंजय कुमार व डीसीएलआर नालिनी कुमारी ने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण देकर उन्हें ट्रेंड किया है. पुनरीक्षण के दौरान सभी वोटरों को 11 प्रमाण में से कोई एक प्रमाण आयोग के समक्ष देना होगा. जैसे पेंशनधारी का पहचान पत्र, दस्तावेज, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, अनुसूचित जनजाति अथवा जाति होने का प्रमाण पत्र, एनपीआर का प्रमाणपत्र, पारिवारिक रजिस्ट्रर और सरकार की ओर से भूमि के आवंटन का प्रमाण पत्र शामिल है.प्रखंड में आठ पंचायत व एक नगर पंचायत में 84 बीएलओ कार्यरत है. ये सभी बीएलओ मतदाता सूची में त्रुटि सहित अन्य कार्य के लिए घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. इस कार्य के लिए एक महीना समय निर्धारित किया गया है. बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया की विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची नये सिरे से बनेगी. बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म देंगे. बीएलओ प्रतिदिन निर्वाचकों से फॉर्म लेकर ई आरओ नेट पर अपलोड करेंगे. अगर कोई मतदाता घर पर नही मिलेगा तो बीएलओ तो आवेदन उनके घर के अंदर डाल देंगे. फार्म प्राप्त करने के लिए तीन बार दौरा करेंगे. हर मतदाता को यह प्रमाण देना होगा की वह भारत का निवासी है. वही डीसीएलआर नालिनी कुमारी ने बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत 11 प्रकार के दस्तावेज के आधार पर मतदाता का सत्यापन व पुनरीक्षण कार्य किया जाना है. वर्ष 2003 से पूर्व मतदाता सूची में जुडे़ मतदाताओं को भारतीय नागरिकता का प्रमाण प्रस्तुत नहीं करना है. 2003 के बाद जन्मे या मतदाता बने नागरिकों को स्वीकृत वैध दस्तावेजों के आधार पर अपनी नागरिकता प्रमाणित करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

