बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने शनिवार की रात बेलविछवा गांव में शराब की दुकान में छापेमारी कर पिस्टल व प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना अंतर्गत नंदवारा पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी मनोज मंडल के पुत्र किशन कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गयी है. पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार युवक को रौतहट जिला पुलिस मुख्यालय गौर भेज दिया गया. डीएसपी दिनेश बस्नेत ने नेपाली मीडिया को बताया कि शनिवार रात को लगभग नौ बजे खबर मिली कि जिले के राजदेवी नगरपालिका अंतर्गत बेलविछवा गांव में जायसवाल मदिरा पसल नामक शराब की दुकान में शराब पी रहे दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गयी है. बेलविछवा बीओपी पर तैनात नेपाली पुलिस के नायब निरीक्षक कृष्ण प्रसाद यादव के नेतृत्व में सात नेपाली सशस्त्र पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचते ही वहां से सभी झगड़ा करने वाले भागने लगे. सशस्त्र पुलिस द्वारा खदेड़ कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक की तलाशी में उसके कमर से एक पिस्टल तथा पॉकेट से तीन कोरेक्स नामक कफ सिरप, नाइट्रोभेट नामक नशीली दवा की चार गोलियां तथा हाथ में पहनने वाले कड़ा बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

