सुरसंड. पटना के राजीवनगर थाना से आयी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार को थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में छापेमारी कर चोरी गए सोना-चांदी के जेवरात, एक बुलेट मोटरसाइकिल व नकद बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पटना राजीवनगर थाना क्षेत्र में गत 20 मार्च को एक घर में चोरी हुई थी. उक्त मामले में गृहस्वामी द्वारा राजीवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पटना में जिस घर में चोरी हुई थी, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पटना से आये केस के अनुसंधानक भाष्कर चौहान सुरसंड पहुंचे. उन्होंने स्थानीय थानाध्यक्ष को घटना से अवगत कराते हुए सहयोग करने को कहा. थानाध्यक्ष के निर्देश पर प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ चांदपट्टी वार्ड संख्या 12 निवासी आरोपी मो जफीर मिस्त्री के पुत्र मसलेउद्दीन उर्फ सोनू के घर पर छापेमारी की. पटना में जिस घर में चोरी हुई थी, उस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करते हुए पुलिस ने छापेमारी शुरू की. उसके घर से पुलिस ने सोने का दो चेन, दो अंगूठी, सोने का नाक का नथुनी, चांदी का दो पायल, दो पाजेब, इमेज कंपनी का स्टेबलाइजर, कैनन कंपनी का कैमरा, इंडक्शन चुल्हा, बुफर, माइक, सोनी का 55 इंच का टीवी, एक बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख नकद बरामद करते हुए आरोपी मसलेउद्दीन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पटना स्थित पाटलिपुत्रा स्टेशन के समीप झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहा था. वहां से वह पटना के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. पटना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी राजीवनगर थाना क्षेत्र में हुइ चोरी मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी 10 मिनट के अंदर घर में लगे 45 तालों को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. बरामद सामान व नकदी के साथ गिरफ्तार आरोपी को पटना पुलिस अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

