सीतामढ़ी. उद्योग व व्यवसायी आयोग की सदस्य सह जदयू की प्रदेश सचिव किरण गुप्ता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मां जानकी की धरती की साधारण महिला को आयोग का सदस्य बनाकर महिलाओं का सम्मान किया है. जिला की वैश्य की बेटी को पहली बार यह सम्मान मिला है. अब उद्योग के क्षेत्र में यहां की महिलाएं सशक्त व सशक्त होगी. शुक्रवार को नगर जदयू की ओर से आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में गुप्ता ने उक्त बातें कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित कुमार गोल्डी ने की. कार्यक्रम में गुप्ता ने कहा कि जिन महिलाओं को उद्योग लगाने या उद्योग के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग की जरूरत होगी, तो वह हर संभव सहयोग करेंगी. उद्यमिता के क्षेत्र में जिला सूबे में पहले स्थान पर रहे, की कोशिश रहेगी. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. न्याय के साथ विकास के प्रतीक सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सराफ के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि किरण गुप्ता के नेतृत्व में जिले में उद्योग का जाल बिछेगा. नगर अध्यक्ष गोल्डी ने कहा कि अब सीतामढ़ी जैसे पिछड़े इलाके में उद्योग के क्षेत्र में विकास होगा. मौके पर संजय कुमार चौधरी, गोपाल कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार, सावन कुमार विशाल कुमार व मुकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

