सीतामढ़ी. भुतही थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव निवासी सुंदर देवी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्या को मृतका की पतोहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. कन्हौली थाने की पुलिस ने मामले में आरोपित मृतका की पतोहू भुतही थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव निवासी फेकन बैठा की पत्नी आशा देवी एवं उसके कथित प्रेमी सरवरपुर गांव निवासी राजेंद्र पासवान के पुत्र बृजकिशोर पासवान उर्फ बृजनाथ को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकारी है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चार मई 2025 को कन्हौली थाना अंतर्गत पिपरा दादन गांव के सरेह से एक महिला का शव बरामद किया गया था. इस मामले में चौकीदार इसमाइल अंसारी के बयान पर थाने में अज्ञात अपराधकर्मियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. परिजन के द्वारा शव की पहचान सुंंदर देवी के रुप में की गयी. सदर अस्पताल, सीतामढ़ी से शव घर लाकर अंतिम संस्कार किया गया था. कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कांड की मृतका सुंदर देवी की पतोहू आशा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. जिसमें आशा देवी द्वारा अपने प्रेमी बृजकिशोर पासवान उर्फ बृजनाथ के साथ मिलकर अपनी सास को मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर देने की बात स्वीकार की गयी है. गिरफ्तार दोनों हत्यारोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कार्रवाई टीम में एएसपी के अलावा कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार भी पुलिस टीम के साथ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है