सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के सेमुआ गांव के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 11 बोरी में रखे 300 एमएल का 1230 बोतल (369 लीटर) देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के परिगामा गांव निवासी परीछन मुखिया के पुत्र फूलचंद मुखिया व रामकिसुन मुखिया के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में बरामद शराब को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है