सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 68 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ महिला समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के नुनिया टोला निवासी उपेंद्र साह की पत्नी दुखिया देवी एवं यादव टोला निवासी बलेश्वर राय के पुत्र मनोज राय के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने गोविंद फंदह गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपित केशी साह के पुत्र सुरेंद्र साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि इस संदर्भ में गांव के ही गणेश झा के पुत्र अनीश कुमार झा ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

