25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीतामढ़ी में बाघ ने सूअर का फिर किया शिकार, ड्रोन लेकर खोजती रह गयी वन विभाग की रेस्क्यू टीम

पिछले एक सप्ताह से वन विभाग की टीम सीतामढ़ी जिले के रामपुर परोरी गांव के सरेह में बाघ को तलाश रही है, लेकिन बाघ उनकी पकड़ से अब तक बाहर है. बाघ लगातार वन विभाग की रेस्क्यू टीम को चकमा दे रहा है. पिछले 12 दिनों के अंदर बाघ ने चार बार हमला किया है.

सीतामढ़ी. पिछले एक सप्ताह से वन विभाग की टीम सीतामढ़ी जिले के रामपुर परोरी गांव के सरेह में बाघ को तलाश रही है, लेकिन बाघ उनकी पकड़ से अब तक बाहर है. बाघ लगातार वन विभाग की रेस्क्यू टीम को चकमा दे रहा है. पिछले 12 दिनों के अंदर बाघ ने चार बार हमला किया है. पिछले तीन दिनों से दुबके बाघ ने रविवार की रात एक बार फिर जंगली सूअर का शिकार किया है. बाघ के इस ताजा शिकार से गांव में दहशत का माहौल है. बाघ को पकड़ने की जुगत में वन विभागीय टीम ड्रोन की मदद ले रही है, लेकिन बावजूद इसके बाघ का कोई अता पता अब तक नहीं मिल पाया है. वन विभाग की ओर चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान अब तक पूरी तरह से विफल ही साबित हुआ है.

रामपुर परोरी गांव के खरबन्नी में ही छिपा हुआ है बाघ

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुनौरा थाना क्षेत्र के रामपुर परोरी गांव के पुल के पास खरबन्नी में जंगली सुअर के सिर का हिस्सा बरामद हुआ है. सूअर के सिर को देखकर लगता है कि रात में बाघ ने इस सुअर का शिकार कर अपना भोजन बनाया है. वन विभाग के अधिकरियों का दावा है कि रामपुर परोरी गांव के खरबन्नी में ही बाघ छिपा हुआ है, लेकिन उनके पास बाघ की आवाजाही के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है. सोमवार को वन विभाग के मुजफ्फरपुर व वीटीआर वाल्मीकिनगर की नौ सदस्यीय टीम भी यहां पहुंची है.


घोड़ा व तीन जंगली सुअर का कर चुका है शिकार 

पिछले छह दिनों से शहरी क्षेत्र के करीब आ चुके बाघ की खोज के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान को और तेज कर दिया गया है. सोमवार को मौसम साफ होने पर पुन: ड्रोन कैमरा चलाया गया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार को उस जगह पर भी पिंजरा लगा दिया गया है, जहां रविवार की रात बाघ ने जंगली सुअर का शिकार किया था. मंगलवार से रेस्क्यू टीम वहां जाल बिछाने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि बाघ ने अबतक दो घोड़ा व तीन जंगली सुअर का शिकार किया है. बाघ के भय से आसपास के लोग रात में घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें