सीतामढ़ी. सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां चौक स्थित निजी विद्यालय के समीप बुधवार की दोपहर हाइवा व बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी थाना क्षेत्र के इकडीहा गांव निवासी राजकिशोर पासवान के पुत्र शिवशंकर पासवान एवं भोला पासवान के पुत्र सुखारी पासवान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से भी दोनों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया. वहीं, तीसरे जख्मी व्यक्ति का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, तीनों व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर घर से सोनबरसा जा रहा था. दोस्तियां चौक के पास सामने से आ रही एक हाइवा से टक्कर हो गया. जिसके कारण तीनों सड़क पर गिरने से जख्मी हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है