30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: 11 बाजार व पशु मेला की बंदोबस्ती को तीन तिथियां निर्धारित

जिले के छह अंचलों के 11 बाजार व पशु मेला की बंदोबस्ती के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन तिथियां निर्धारित की गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीतामढ़ी. जिले के छह अंचलों के 11 बाजार व पशु मेला की बंदोबस्ती के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन तिथियां निर्धारित की गई है. अगर पहली तिथि को किसी कारणवश बंदोबस्ती संभव नहीं हुआ, तो दूसरी तिथि को होगी और इस तिथि को भी नहीं हुआ, तो तीसरी तिथि को बंदोबस्ती की कार्रवाई की जायेगी. डाक होने के पूर्व अभ्यर्थियों के द्वारा जमानत के रूप में सैरात के लिए निर्धारित राशि डीडी/कैश के माध्यम से जमा करना होगा. डीडी संबंधित सीओ के पदनाम की होगी. — डाक में भाग लेने को जरूरी कागजात जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि डाक में शामिल होने को इच्छुक डाक वक्ता को परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आईटीआर रिटर्न की छायाप्रति के साथ एसपी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट साईज का फोटो आवेदन के साथ जमा करना होगा. डाक वक्ता को स्वयं डाक में भाग लेना होगा. निबंधित प्रतिष्ठान के मामले में प्राधिकृत प्रतिनिधि डाक में भाग सकेंगे. डाक के बाद उच्चतम डाक वक्ता को डाक की पूरी राशि तुरंत एकमुश्त जमा करना होगा. अन्यथा जमानत राशि जप्त कर ली जायेगी. डाक वक्ता के विरूद्ध सरकार का कोई वसूलनीय राशि बकाया नहीं है, से संबंधित शपथ पत्र देना होगा. 15 अप्रैल, 16 अप्रैल व 17 अप्रैल को बंदोबस्ती की कार्रवाई होनी है. — इन अंचलों के बाजार की बंदोबस्ती बाजपट्टी अंचल के मधुवन बाजार व मधुबन गुदरी बाजार चोरौत अंचल के यदुपट्टी हाट व चो चोरी पशु मेला वैशाखी, परिहार अंचल के गोरहारी बाजार, भिसवा बाजार, नरंगा बाजार, परवाहा बाजार, बथनाहा अंचल के बथनाहा बाजार, डुमरा अंचल के सीतामढ़ी रामनवमी मेला, रीगा अंचल के भवदेपुर रामनवमी पशु मेला आदि शामिल है. इधर, बंदोबस्ती की कार्रवाई पूरी होने तक परिहार सीओ ने नरंगा बाजार से राजस्व की वसूली का जिम्मा राजस्व कर्मचारी कौशलेन्द्र कुमार व राजू रंजन कुमार को सौंपा है. वहीं, परवाहा बाजार से रविन्द्र कुमार व अमित कुमार, भीसवा बाजार से राजू कुमार तिवारी, विशाल कुमार रजक, विकास कुमार, शिवम कुमार व विवेक कुमार एवं गोरहारी बाजार से शत्रुध्न दास व मिथिलेश कुमार राजस्व की वसूली करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel