तरियानी: थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहर में शनिवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत कृषि वर्ष 2024-25 के लिए पंचायत स्तरीय रबी गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया. डीएम ने शिवहर अंचल अंतर्गत कुशहर गांव के गेहूं के खेत में 10×5 मीटर के क्षेत्र में गेहूं फसल कटनी का प्रयोग किया गया. डीएम ने कहा कि फसल कटनी प्रयोग के उपरांत हरे दाने का वजन 18.140 किलोग्राम प्राप्त हुआ.जिसके आधार पर प्रति हेक्टेयर उपज दर 36.28 क्विंटल निर्धारित की गई है. कहा कि गेहूं फसल कटनी प्रयोग के परिणामों के आधार पर उपज दर का आकलन किया जाता है.जो राज्य की खाद्य नीति निर्माण एवं राज्य आय निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह निरीक्षण बिहार सरकार की फसल सहायता योजना के तहत किसानों के हित में उत्पादन के सटीक आंकड़े जुटाने और नीति निर्माण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया जाता है. मौके पर कृषि समन्वयक उमेश कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है