10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महमदा गांव में बंद नल-जल योजनाओं को चालू कराने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र में जल संकट गहराता जा रहा है. चापाकल सूखने की संख्या लगातार बढ़ते जाने से लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं.

बाजपट्टी. प्रखंड क्षेत्र में जल संकट गहराता जा रहा है. चापाकल सूखने की संख्या लगातार बढ़ते जाने से लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं. वहीं, नल-जल योजना बंद रहने के कारण लोग प्रशासन व सरकार को कोस रहे हैं. बनगांव उत्तरी पंचायत के महमदा वार्ड संख्या एक के लोगों का कहना है कि इस विकट परिस्थिति में यदि नल-जल योजना चालू रहता तो शायद उनलोगों पीने के पानी को लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता. इस वार्ड में नल-जल की दो योजना लगाया गया है जो ठप है, जिसके चलते लोगों का परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. मंगलवार को सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए यहां के लोगों ने बंद पड़ नल-जल योजना को शीघ्र चालू कराने की मांग की. जनहित में यह कार्य अति आवश्यक है. स्थानीय दिनेश प्रसाद सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, राजीव कुमार सिंह, दिनेश मंडल व पंच सदस्य आंचल देवी समेत अन्य ने कहा कि नल-जल योजना के संचालक मनमानी करते है. नल-जल का उपयोग अपने निजी कार्य के लिए करते है. इसकी शिकायत स्थानीय मुखिया से भी की गई,पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूछने पर संचालक रामनरेश सिंह कहते हैं कि सरकार द्वारा बकाये मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. इसलिए उनका जब मन होगा तब चालू करेंगे. इस बाबत मुखिया अनुज कुमार सिंह ने कहा कि इसको लेकर डीएम व पीएचइडी विभाग के जेई से लिखित शिकायत की गई है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सका है. पूरे पंचायत में यह समस्या बरकरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel