35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मार्च क्लोजिंग : आज खुला रहेगा कोषागार, तीन बजे तक विपत्र होगा स्वीकार

वित्तीय वर्ष 2024-25 के समाप्ति को लेकर 31 मार्च यानि सोमवार को प्रत्येक कार्य दिवस की तरह जिला कोषागार खुला रहेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

डुमरा. वित्तीय वर्ष 2024-25 के समाप्ति को लेकर 31 मार्च यानि सोमवार को प्रत्येक कार्य दिवस की तरह जिला कोषागार खुला रहेगा. इस दौरान कोषागार में तीन बजे तक प्राप्त होने वाले विपत्रों को वित्तीय वर्ष के समाप्ति से पूर्व नियमानुसार उसका निष्पादन किया जायेगा. वित्तीय अनुशासन बनाये रखने के लिए विपत्रों को कोषागार में ससमय प्रस्तुतीकरण करने को लेकर वित्त विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दिया हैं. वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार ने वरीय कोषागार अधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश दिया हैं. —विभाग ने किया स्पष्ट

अनुरक्षण व मरम्मत मद की राशि को लेकर निर्देश अनुरक्षण व मरम्मत मद की राशि पीएल खाता में संधारित नहीं करना हैं. विभाग ने स्पष्ट किया हैं कि जिन मामलो में संदर्भित मद की राशि पीएल खाता में संधारित की गयी हैं, उनमें पीएल खाता से उक्त मद की राशि के पूर्ण व्यय के उपरांत ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में बजट में प्रावधानित राशि से व्यय किया जायेगा. इसके साथ ही पीएल खाता में उक्त मद में 31 मार्च को अवशेष राशि इसी वित्तीय वर्ष में घटाये वापसियां के रूप में समेकित निधि में जमा करा दिया जाना हैं.

–इन मदों का विपत्र होगा स्वीकार

विभाग के अनुसार वेतन, सहायक अनुदान वेतन, संविदा, कर-किराया महसूल कर, विद्युत प्रभार, विधि प्रभार एवं सभी प्रकार का सेवांत लाभ, पेंशन व जीपीएफ से संबंधित विपत्र चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानि 31 मार्च को तीन बजे तक कोषागार में स्वीकार किया जायेगा.

–क्या कहते हैं अधिकारी

चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन विभिन्न मदो के विपत्र प्राप्त करने संबंधित विभाग से गाइडलाइन प्राप्त हो गया हैं. जिसके अनुरूप ही विपत्र स्वीकार कर उसके सम्यक जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा हैं. इसके लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया हैं कि सभी मदो के विपत्र नियमानुसार तैयार कर कोषागार में उपलब्ध कराये.

राजीव कुमार गुप्ता, वरीय कोषागार अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel