सीतामढ़ी.
आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण व पुलिस-जनसंपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर जन शिकायत सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को एसपी अमित रंजन ने पुलिस कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनीं. जन सुनवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर एसपी ने गंभीरता से विचार कर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित थाना एवं शाखा प्रभारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत पर निष्पक्ष एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को न्याय मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

