तामढ़ी. बामसेफ, भारतीय मूलनिवासी संघ, भारतीय मूलनिवासी सांस्कृतिक मंच एवं भारतीय महिला जागृति मंच, सीतामढ़ी के तत्वाधान में समाज जागृति कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय गुरुकुल डिग्री कॉलेज, डुमरा के सभागार में किया गया. उद्घाटन गुरुकुल डिग्री कॉलेज के सचिव पंकज रमन, बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई जे प्रकाश, बामसेफ के मार्गदर्शक डॉ सुबचन राम, राष्ट्रीय सचिव महेंद्र राय, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र राम व डीएसपी गौतम कुमार के द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य प्रशिक्षक डॉ सुबचन राम, पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सह मार्गदर्शक, बामसेफ ने कहा कि एक साजिश के तहत देश के मुट्ठीभर शासक वर्ग भारतीय संविधान की मूल अवधारणा के खिलाफ अपनी-अपनी जातियों एवं धर्मों का देश बनाना चाहते हैं, जो देश की एकता एवं अखंडता के लिए खतरा है. कार्यक्रम में बामसेफ के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र राय, अंतराष्ट्रीय समन्वयक श्यामलाल साह नेपाल, राष्ट्रीय महासचिव प्रो शशिभूषण प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष संजय पासवान, राकेश चंद्रवंशी समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है