24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी.

पुरनहिया : प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने किया. मिश्र ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी विभागों की समीक्षा समिति की बैठक में की जाती है. समिति की बैठक करीब एक दशक बाद आयोजित की गयी है. बैठक में उपाध्यक्ष सरोज कुमार ने अंचल, कृषि व स्वास्थ्य कार्यालय सहित अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. उपाध्यक्ष ने जमीन का दाखिल-खारिज सहित काशोपुर निवासी उमेश राम के मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में की गयी कार्रवाई का मुद्दा उठा. साथ ही राशन कार्ड में नाम काटने एवं राशन कार्ड बनवाने व उसमें नाम जोड़ने के लिए अवैध वसूली का भी मुद्दा उठाया गया. प्रखंड अंतर्गत अधिकतर वार्ड में बंद पड़े नल जल को 15 दिन के अंदर सर्वे करा कर, स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने,जर्जर तार को बदल कर निर्विवाद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने का भी मुद्दा उठाया गया. वहीं बिना चारदीवारी के विद्यालयों में चारदीवारी का निर्माण कर विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने,आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण सुनिश्चित किए जाने सहित मनरेगा का भी मुद्दा उठा. साथ ही प्रत्येक महीने समिति की बैठक आयोजित किए जाने की भी मांग रखी. बैठक में समिति सदस्य शिवलला सिंह ने विभागों में मिडिल मैन की भूमिका पर अंकुश लगाए जाने की मांग रखी. माननीय उच्च न्यायालय से पारित आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी ने 15 दिनों के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में समिति सचिव सह बीडीओ ने कहा कि उठाए गए सभी मुद्दों पर 15 दिनों में समीक्षा कर कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम में प्रमुख प्रमोद साह,बीइओ सत्येंद्र कुमार झा,बीएसओ अरविंद कुमार, एमओ झुन्नू मलिक, पीओ शाहनवाज रहमत, थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, सांसद प्रतिनिधि रामविनय कुंवर, विधायक प्रतिनिधि आशा देवी, मुकेश सिंह, अनुराधा सिंह, कृष्णा देवी, लक्ष्मीकांत पटेल, हरेन्द्र पासवान, ओम प्रकाश सिंह, शिशिर रत्न सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel