नानपुर. थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सकरौली गांव के वार्ड -8 निवासी बुटन महतो के पुत्र रविंद्र महतो उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है. घटना शनिवार की रात की है. परिजनों के अनुसार घटना की रात रविन्द्र महतो घर में खाना खाकर सोने चला गया. सुबह में परिवार वालों ने देखा कि दीवार के बीच रखा बांस में गमछा लगा कर रविंद्र ने खुदकुशी कर ली है. रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार व पुअनि सुबोध कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद दाह-संस्कार किया गया. घटना के संबंध में मृतक के पिता बुटन महतो ने पुलिस को बताया कि मेरे पुत्र की पत्नी का आचरण सही नही थो. पूर्व में किसी अन्य के साथ अवैध संबंध था. इस बीच एक सप्ताह पूर्व मेरे पुत्र रविंद्र महतो ने अपने पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया थो. दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इसके कारण मेरे बहु अपने मायके चली गई. फिर मेरे समधी, पुतोहु व अन्य लोगों ने मेरे पुत्र को ससुराल गौरा बुलाया. जहां सभी ने मेरे पुत्र को लोहे के रड से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. किसी तरह बचते हुए मेरे पुत्र अपने घर आया. कहा कि मेरे पुत्र ने अपने पत्नी, ससुर व साले की प्रताड़ना से तंग आकर आकर खुदकुशी कर ली है. इसके लिए ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

