सीतामढ़ी/नानपुर. पिछले कई दिनों से जिले के आसमान में लगातार बादलों की आवाजाही और हवा चल रही थी. इसी क्रम में शनिवार की सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर कहीं तेज हवा, कहीं आंधी, तो कहीं ओलावृष्टि के साथ कुछ देर तक आंशिक रूप से बारिश हुई. इस आंधी, ओलावृष्टि व बारिश से अधिकांश फसलों को नुकसान ही पहुंचा है. किसान दिनेश राय व बैजू सिंह के अनुसार, इस वर्ष आम होने की उम्मीद नहीं है. लीची को फायदा होगा, लेकिन खेतों में लगे गेहूं, दलहन व तिलहन आदि फसलों को इससे काफी नुकसान हुआ है. नानपुर प्रखंड क्षेत्र के भदियन पंचायत में अचानक ओलावृष्टि होने से खेतों में लगी रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. टाट-फूस व खपरैल घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को फसलों के नुकसान होने की जानकारी दी गयी है. सीओ सुमित कुमार यादव ने कर्मचारियों को क्षति का जायजा लेने का निर्देश जारी कर दिया है. किसान किशुन साह, सुबोध कुमार, शोभाकांत झा, शिवराम प्रसाद आदि ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे अचानक बारिश व आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसमें फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है