सीतामढ़ी. भाजपा नेता विशाल कुमार ने नगर निगम के वार्ड संख्या-21 स्थित मधुबन में मंगलवार को नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गयी दुगुनी वृद्धि एवं भ्रष्टाचार के विरोध में हनुमान मंदिर के समीप भूतपूर्व सैनिक टीएन सिंह के आवास पर बैठक कर मधुबन के लोगों को बढ़े हुए टैक्स की जानकारी दी. कहा कि बिहार सरकार का नगर निगम के होल्डिंग प्रॉपर्टी टैक्स के संदर्भ में स्पष्ट निर्देश है कि होल्डिंग प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम को ही तय करना होता है. बिहार के किसी भी नगर निगम में टैक्स बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन सीतामढ़ी नगर निगम ने जानबूझकर कर बिहार का सबसे मंहगा टैक्स सीतामढ़ी के नागरिकों पर लगाया है. भूतपूर्व सैनिक टीएन सिंह ने कहा कि सभी वार्डों में तमाम नागरिक इसका पुरजोर विरोध कर रहें हैं और ये लड़ाई टैक्स कम होने तक जारी रहेगी. बैठक के बाद वहां जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों के हस्ताक्षर भी लिए गए. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिताराम प्रसाद को मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर भाजपा नगर मंडल के नेता संजय कुमार, शक्ति केंद्र प्रभारी रामनगीना भगत, बूथ अध्यक्ष राम इकबाल साह, देवेंद्र प्रसाद, अंजनी सिंह, हरि नारायण सिंह, पंकज मंडल, रामनगिना भगत, अश्वनी सिंह, सुमन सिंह चौहान, उज्जवल शर्मा, राकेश मंडल, रामगोपाल सिंह, इंदल कुमार, नवीन पासवान, कमलेश कुमार, नीरज कुमार, राकेश बैठा, चमन मंडल, प्रमोद शर्मा, रामाशंकर सिंह, विनय कुमार, संजीव कुमार व गोपाल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है