सीतामढ़ी. चैत्र नवरात्र के सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को सुबह मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप कालरात्रि देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं ध्यान किया गया. इसके बाद दिन भर विशेष पूजा का दौर चलता रहा. बाद दोपहर बाद बलि प्रदान के बाद भक्तों के दर्शन के लिये सज-धजकर तैयार पूजा-पंडालों के पट खोल दिये गये. पट खुलते ही तमाम पूजा-पंडालों में दर्शन, पूजन एवं खोइंछ भरने को लेकर खासकर महिला भक्तों का तांता लगने लगा. सप्तमी तिथि पर विभिन्न पूजा स्थलों पर नवरात्र मेला भी शुरू हुआ. वहीं, विभिन्न पूजा समितियों की ओर से अगले तीन दिन के लिये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी शुरुआत हो गयी. रात को निशा पूजा की जायेगी. सुबह से शाम तक पूजा-पंडालों से निकल रही सप्तशती दुर्गा के श्लोकों एवं मां दुर्गा के भजन-कीर्तनों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है