सीतामढ़ी.
मुजफ्फरपुर अंचल के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन डुमरा प्रखंड अंतर्गत यादव पथ, बड़ी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की डुमरा शाखा द्वारा किया गया. इस अवसर पर बैंक के आंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र प्रसाद, विजिलेंस विभाग के अधिकारी, शाखा प्रबंधक विक्रांत कुमार समेत अन्य कर्मचारियों एवं ग्राहकों की सक्रिय सहभागिता रही. अभियान का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता, ईमानदारी एवं उत्तरदायित्व को और सशक्त बनाना था. इस दौरान अधिकारियों द्वारा ग्राहकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सतर्कता, नैतिक आचरण व डिजिटल लेनदेन में सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत सतर्कता शपथ, विचार गोष्ठी व जागरूकता सत्र आयोजित किया गया. जिनमें भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति अपनाने का संदेश दिया गया. इस अभियान ने बैंक एवं ग्राहकों के बीच विश्वास की नई कड़ी स्थापित की और “ईमानदारी से विकास ” के लक्ष्य को सशक्त दिशा प्रदान की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

