15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में दो-दिवसीय पैरेंट्स–फैकल्टी मीटिंग का सफल समापन

इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में आयोजित दो-दिवसीय पैरेंट्स–फैकल्टी मीटिंग का सफलतापूर्वक समापन हुआ.

पिपराही. इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में आयोजित दो-दिवसीय पैरेंट्स–फैकल्टी मीटिंग का सफलतापूर्वक समापन हुआ. 6 और 7 दिसंबर को चले इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, समस्याओं तथा भविष्य की दिशा पर शिक्षकों से विस्तृत चर्चा की. विभिन्न विभागों के अभिभावकों ने उपस्थित होकर उपस्थिति, लैब प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क, अनुशासन, हॉस्टल व्यवस्था और करियर मार्गदर्शन जैसे विषयों पर फैकल्टी से बातचीत की. वहीं शिक्षकों ने छात्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर आवश्यक सुधार बिंदुओं पर सुझाव दिए. अभिभावकों ने कॉलेज में संचालित मेंटरशिप सिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों को व्यक्तिगत स्तर पर मार्गदर्शन मिलता है और अभिभावकों से निरंतर संवाद भी बना रहता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने सभी अभिभावकों और संकाय सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकें छात्रों के भविष्य को मजबूत बनाती हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज लैब सुविधाओं, तकनीकी गतिविधियों, प्लेसमेंट प्रशिक्षण और डिजिटल लर्निंग के विस्तार पर कार्य कर रहा है. प्रो. सनत ने छात्रों की शैक्षणिक प्रगति व तकनीकी कौशल पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जबकि रजिस्ट्रार प्रो. चंदन कुमार ने प्रत्येक छात्र की क्षमता को पहचानकर उसे सही दिशा देने की बात कही. कार्यक्रम के सफल संचालन में अकैडमिक इंचार्ज डॉ. शाहादत हुसैन और प्रो. राजू कुमार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel