10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: 25 मई को ट्रेड यूनियन संगठन व किसान मोर्चा की हड़ताल

सभी संगठन के साथी अधिकाधिक संख्या में 20 मई को सुबह आठ बजे तक गांधी मैदान में पहुचेंगे.

सीतामढ़ी. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन संगठन तथा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मजदूरों तथा किसानों के अधिकारों में कटौती, शोषण तथा चार श्रम कोड वापस नही लेने तथा किसानों के साथ किये समझौतों को लागू नही करने, एमएसपी सीटू 50% पर कानून नही बनाने तथा किसानों को कर्ज मुक्त नही करने सहित अन्य सवालों पर 20 मई को देशव्यापी हडताल की तैयारी के सिलसिले में गुरुवार को नगर के ललित आश्रम में ट्रेड यूनियन संगठन तथा मोर्चा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता इंटक, एटक, जनसंगठन मंच तथा सीटू नेता उमेश कुमार, दिलीप पांडेय तथा महेश झा ने संयुक्त रुप से की. बैठक में तय किया गया कि सभी संगठन के साथी अधिकाधिक संख्या में 20 मई को सुबह आठ बजे तक गांधी मैदान में पहुचेंगे. गांधी मैदान से जुलूस के रुप में किसान-मजदूरों की मांगों संबंधी कार्ड बोर्ड के साथ नारेबाजी करते हुए मार्च शहर के गांधी चौक, कारगिल चौक होते पुन: गांधी मैदान में सभा में परिवर्तित हो जायेगी. बैठक में रीगा चीनी मिल मजदूर सभा के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं रखी. अंत में शोकसभा के माध्यम से दो मिनट का मौन रखकर समाजवादी नेता तथा शिक्षाविद् डॉ इंदल सिंह नवीन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस बैठक में डॉ आनंद किशोर, जयप्रकाश राय, विनोद बिहारी मंडल, देवेंद्र प्रसाद यादव, रामबाबू राय, विश्वनाथ बुंदेला, दिनेश चंद्र द्विवेदी, जलंधर यदुवंशी, अवधेश यादव, अश्विनी मिश्र, राम बुझावन यादव, संजय कुमार, रामलखन प्रसाद, सोनू शर्मा, देवनारायण प्रसाद, लोरिक राय, संजय महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel