10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: परसौनी बाजार से छह बाल श्रमिक कराये गये मुक्त

जिले के परसौनी प्रखंड के परसौनी बाजार में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग के विशेष धावा दल टीम के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया.

सीतामढ़ी. जिले के परसौनी प्रखंड के परसौनी बाजार में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग के विशेष धावा दल टीम के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों पर की गयी छापेमारी में कुल छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. श्रम संसाधन विभाग, सीतामढी की धावा दल एवं परसौनी थाना की पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजार एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बाइक गैरेज एवं अन्य दुकानों पर विमुक्त कराये गये नाबालिग बच्चे काम करते पाये गये. अधिकारियों ने प्रतिष्ठान मालिकों को बाल श्रम कानूनों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बाल श्रम उन्मूलन को लेकर प्रशासन गंभीर है. इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा. उन्होंने दुकानदारों व व्यापारियों से अपने नाबालिग बच्चों से मजदूरी नहीं कराने की अपील की, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. विमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों के सभी नियोजकों पर परसौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की गयी. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर बाल श्रम की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके. धावा दल में परसौनी पुलिस टीम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंद्रनाथ राम, पंकज कुमार, पारिजात परिमल एवं अदिति संस्था के प्रतिनिधि मनोज कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel