11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा: ई-केवाईसी की धीमी प्रगति पर सात पीओ से जवाब-तलब

मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग ने पंजीकृत मजदूरों का ई-केवाईसी किया जा रहा है.

डुमरा. मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग ने पंजीकृत मजदूरों का ई-केवाईसी किया जा रहा है. पहले सक्रिय मजदूरों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है. इसके लिए 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत सक्रिय मजदूरों का ई-केवाईसी करना था, लेकिन जिले में सात प्रखंडों का प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीडीसी संदीप कुमार ने सोनबरसा, बैरगनिया, बथनाहा, रुन्नीसैदपुर, पुपरी, परसौनी व रीगा प्रखंड के कार्यक्रम अधिकारी से जवाब-तलब किया है. बताते चले कि गत 5 जनवरी के रिपोर्ट के अनुसार उक्त प्रखंडों का ई-केवाईसी कार्य पूर्णता की स्थिति जिला का औसत 60.26 फीसदी तो राज्य औसत 66.92 फीसदी से कम पाया गया है. — 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश डीडीसी ने उक्त सात प्रखंडों के पीओ को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को अनुशंसित किया जायेगा. बताया गया है कि गत 20 दिसम्बर को आयोजित समीक्षा बैठक में डीडीसी ने 31 दिसम्बर तक अचूक रूप से शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया था. उन्होंने उक्त प्रखंडों के इस कार्य को निर्देशों का अवहेलना व कार्य के प्रति अनुशासनहीनता का द्योतक बताया है. — प्रखंडों में सक्रिय मजदूरों की ई-केवाइसी की प्रगति प्रखंड सक्रिय मजदूर ई-केवाइसी प्रतिशत सोनबरसा 26503 13721 51.66 बैरगनिया 7426 4129 55.51 बथनाहा 46833 26624 57.04 रुन्नीसैदपुर 37686 21475 57.31 पुपरी 15356 8937 58.43 परसौनी 8851 5227 59.24 रीगा 20071 12015 59.99

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel