13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : खेलो इंडिया यूथ गेम के रेफरी बनाए गए है सतीश

10 से 15 मई तक आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम के लिए जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव व डुमरा प्रखंड के विश्वनाथपुर गांव के सतीश कुमार यादव को टेक्निकल ऑफिसियल के अंतर्गत रेफरी बनाया गया है.

सीतामढ़ी. 10 से 15 मई तक आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम के लिए जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव व डुमरा प्रखंड के विश्वनाथपुर गांव के सतीश कुमार यादव को टेक्निकल ऑफिसियल के अंतर्गत रेफरी बनाया गया है. भारतीय भारोत्तोलन संघ के महासचिव एस एच आनंद गौड़ा ने यादव को रेफरी नियुक्त किए जाने का पत्र जारी किया है. गौड़ा ने यादव को पत्र प्राप्ति के साथ ही राजगीर में रिपोर्ट करने की बात कही है. बता दें कि नेशनल कैटगरी-वन रेफरी सतीश पूर्व में भी कई बार नेशनल व राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभा कर चुके है. रेफरी के रूप में यादव ने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर जानकी की जन्म भूमि की छाप छोड़ चुके है. — भारोत्तोलन खेल को मिलेगा बढ़ावा

जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने सतीश यादव को राष्ट्रीय टूर्नामेंट में रेफरी बनाए जाने की जानकारी दी है. कहा है कि यह गौरव का क्षण है. इस उपलब्धि से जिला में भारोत्तोलन खेल के विकास में बल मिलेगा. कहा है कि बिहार मे पहली बार खेलों इंडिया यूथ गेम हो रहा है. अध्यक्ष कुमार ने फेडरेशन के अध्यक्ष सहदेव यादव, महासचिव एसएच आनंद गौड़ा, राज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, वर्तमान अध्यक्ष अरुण ओझा व महासचिव उपेंद्र कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिला भारोत्तोलन संघ के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन व उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले के लिए यह एक खुशखबरी है कि जिला संघ के पदाधिकारी को राष्ट्रीय रेफरी का दायित्व मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel