8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने मां भवानी क्रिकेट क्लब को 294 रनों से किया पराजित

राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने मां भवानी क्रिकेट क्लब को 294 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की .

शिवहर: स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे स्व.आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 के सीनियर डिविजन ग्रुप–बी के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने मां भवानी क्रिकेट क्लब को 294 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की तथा राइजिंग स्टार के सूरज ने 18 चौके और 14 छक्के की मदद से 92 गेंदों पर 187 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवरों में 3 विकेट पर 395 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया तथा टीम के लिए सूरज एच कुमार ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए मात्र 92 गेंदों पर 187 रन बनाए.उनकी इस विस्फोटक पारी में 18 चौके और 14 छक्के शामिल रहे. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.उनका अच्छा साथ आकाश कुमार सिंह (44 रन), शिवम (41 रन), कृष राज (नाबाद 43 रन) और आदित्य एम पांडे (नाबाद 40 रन) ने दिया एवं टीम को 40 रन अतिरिक्त के रूप में भी मिले हैं.जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां भवानी क्रिकेट क्लब की टीम दबाव में आकर 19 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए शुधांशु (20 रन), धनराज कुमार (16 रन) और रूपम व पवस शर्मा (14-14 रन) ही कुछ संघर्ष दिखा सकें तथा राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी भी उतनी ही प्रभावशाली रही.कमलेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके और बेस्ट बॉलर रहे. वहीं सरोज पटेल और रविरंजन कुमार तिवारी को दो-दो सफलता मिली. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस मुकाबले में अंपायर की भूमिका संजय कुमार श्रीवास्तव और कुश कुमार ने निभाई.कहा कि इस शानदार जीत के साथ राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने ग्रुप–बी में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.जबकि मां भवानी क्रिकेट क्लब को भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा.उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को मैच राइजिंग स्टार और ब्लॉक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel