रीगा. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गंगौली गांव निवासी अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद सिंह के निधन से प्रखंड में शोक का माहौल है. वे अवकाश ग्रहण करने के बाद भी हमेशा प्रखंड एवं जिला स्तर पर शिक्षा विभाग को निशुल्क सहयोग एवं सलाह देते रहते थे. अवकाश ग्रहण करने के बाद जय गुरुदेव संस्था से उनका लगाव था. इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने अपने साथियों के साथ जा रहे थे. कानपुर में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. उनका पार्थिव शरीर जैसे ही रामपुर गांव पहुंचा हजारों की भीड़ उन्हें देखने को उमड़ पड़ी. उनके निधन पर शिक्षक सदन में अध्यक्ष रामकृपाल ठाकुर की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बीआरपी विनोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, बीपीएम रवि प्रकाश, संजीव कुमार चौधरी, रामलाल बैठा, रंजीत सिंह, राजेश कुमार, अजय राज, सुभाष गुप्ता, दीपक कुमार चौधरी, महेश गुप्ता, प्रेम प्रकाश मंडल, राजाराम पासवान, अनिल कुमार व सुनील मंडल आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये इश्वर से प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है