सीतामढ़ी. आज रामनवमी है. आज शहर स्थित श्री जानकी मंदिर, पुनौरा धाम जानकी मंदिर व जिले भर के दर्जनों राम-जानकी मंदिर-मठों समेत जिले के करीब 500 से अधिक मंदिरों में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से राम महोत्सव मनाने की तैयारी गयी है. कहीं, भजन-कीर्तन, कहीं अष्टयाम को कहीं किसी अन्य प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों में माध्यम से श्री राम महोत्सव मनाया जायेगा. वहीं, श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वावधान में हर साल की तरह इस बार भी श्री जानकी प्राकट्य उत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. आज सुबह करीब 6:00 बजे श्री जानकी मंदिर, रजत द्वारा जानकी स्थान से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरेगी. वहीं, दोपहर 12:00 बजे मां जानकी की विशेष आरती की जायेगी. दोपहर 2:00 बजे श्री जानकी जी की बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं, शाम को संतों का प्रवचन व रात को धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है