परिहार. प्रखंड मुख्यालय के नजदीक नेपाली नागरिक का फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि हास्पिटल के बगल वाली गली स्थित एक दुकान में दो नेपाली नागरिक का फर्जी तरीके से आधार बनाया जा रहा है. परिहार पुलिस आनन-फानन में सेंटर तक पहुंची. उक्त दुकान से दो नेपाली नागरिक व एक ऑपरेटर और आधार बनाने वाले मशीन के साथ थाने ले आई. करीब तीन घंटे बाद नेपाली नागरिक व ऑपरेटर को थाना से मुक्त कर दिया गया.
एसपी को मिली थी फर्जीवाड़े की जानकारी
बताया गया कि एसपी अमित रंजन को मोबाइल पर सूचना मिली थी कि परिहार सरकारी हास्पिटल के अगले गली में एक दुकान में एक ऑपरेटर के द्वारा बायोमेट्रिक का गलत इस्तेमाल कर अवैध आधार सेंटर चल रहा है. यहां पर लोगों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं. जरूरी कागजात नहीं होने पर भी उक्त दुकान में आधार के लिए स्कैन कर जाली दस्तावेज तैयार किया जाता है. यह भी बताया गया कि दो नेपाली नागरिक अभी उक्त दुकान पर आधार कार्ड बनाने आया है. एसपी के तुरंत रिकॉल पर परिहार पुलिस उक्त दुकान पर पहुंची. वहां दो नेपाली युवक व एक ऑपरेटर को मशीन के साथ थाने लाई और तीन घंटे के बाद तीनों को मुक्त कर दिया और मशीन जब्त कर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

