रीगा.
स्थानीय चीनी मिल परिसर में आगामी सीजन 2025 26 का पेराई सत्र प्रारंभ होने वाला है. जिसके लिए पहले बायलर की पूजा अर्चना मंत्रोच्चार के साथ की गई. मिल प्रबंधन ने बताया कि किसी भी चीनी मिल की सफलता उसके बायलर पर निर्भर करती है. चीनी मिल का यह महत्वपूर्ण अंग है. चीनी मिल के सीजीएम पुतुर देबराजुलू ने पूजा अर्चना कर आगामी सीजन की सफलता की कामना की. पूजा के समय बड़ी संख्या में चीनी मिल के कर्मचारी गण उपस्थित थे. वरीय गन्ना प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल चालू होने की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

