— विभाग ने डीएम से 13 शिकायतों पर कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट
सीतामढ़ी.
राज्य सरकार को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के आलोक में डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. बताया गया है कि विभाग को डाक, ई-मेल, मुख्य सचिव कोषांग, सी.पी.ग्राम पोर्टल, मुख्यमंत्री सचिवालय एवं ई-डैशबोर्ड इत्यादि माध्यम से 13 शिकायतें मिली हुई है. उक्त शिकायतें जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से संबंधित है. विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी सृष्टि प्रिया ने एक पत्र के साथ शिकायतों की सूची डीएम को भेजकर इसकी जांच करा कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उक्त सभी 13 शिकायतें जनवरी से अगस्त, 25 तक की है. शिवहर जिला प्रशासन द्वारा तीन में से एक का निबटारा कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

