22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : सात लिपिक सहायक प्रशासी पदाधिकारी में प्रोन्नत

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय संवर्ग के सात कर्मियों को उच्चतर पद पर प्रोन्नति दी गई है.

सीतामढ़ी.

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय संवर्ग के सात कर्मियों को उच्चतर पद पर प्रोन्नति दी गई है. ये लिपिक अब सहायक प्रशासी पदाधिकारी के रूप में जाने जायेंगे. प्रोन्नति देने के लिए गत 20 नवंबर को जिला स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी. उसी बैठक में प्रोन्नति का निर्णय लिया गया था और अब उसका पत्र निर्गत किया गया है, जिसमें कहा गया है कि संबंधित लिपिकों को उच्चत्तर पद का कार्यकारी प्रभार पूर्णतः अस्थायी व्यवस्था के तहत नियमित प्रोन्नति का निर्णय होने तक विहित वेतनमान/लेवल सहित योगदान की तिथि से देय होगी. प्रोन्नत कर्मियों को प्रोन्नत पद पर अपने वर्तमान पदस्थापन कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है. कहा गया है कि यदि नियमित प्रोन्नति की प्रक्रिया में अस्थायी व्यवस्था के तहत उच्चतर पद का प्रभार धारित लोक सेवक किसी कारणवश प्रोन्नति प्राप्त नहीं कर पाते है तो उसे उच्चतर पद से उसके मूल पद पर वापस कर दिया जायेगा. हालांकि उच्चतर पद के आधार पर प्राप्त की गई वेतन, भत्ते एवं सुविधाओं की वसूली उनसे नहीं की जायेगी. प्रोन्नत कर्मियों में डुमरा अंचल के अजीत कुमार सिंह, जिला आपदा के दीपक कुमार, जिला राजस्व के राजेश नंदन भारती, जिला निर्वाचन के फेकू राम, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के आलोक कुमार, बेलसंड अंचल के अजय कुमार झा व डुमरा प्रखंड कार्यालय के पंकज कुमार प्रसून शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel