सीतामढ़ी. नगर के कोट बाजार महावीर स्थान स्थित श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है. शुक्रवार सुबह करीब 7.00 बजे से शहर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके पुरोहित राजेंद्र शर्मा होंगे, जबकि यजमान बाल कृष्ण सुंदरका होंगे. संध्या काल ज्योत एवं भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसके यजमान पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू होंगे. 12 अप्रैल को प्रातः जन्मोत्सव, आरती, प्रसाद वितरण होना है. जबकि संध्या में भंडारे का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर गुरुवार को मंदिर के पुजारी तेजपाल शर्मा के नेतृत्व में वेदविद् ब्राह्मणों द्वारा श्री रामरक्षा स्तोत्र , श्री हनुमान चालीसा, श्री मूल रामायण एवं श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. आयोजन समिति के संदीप डालमिया, नरेंद्र शर्मा, समर्थ शर्मा ने बताया कि इस निमित्त कार्यकर्ताओं की टीम ने निशान, झोला सहित सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है. अभी तक की तैयारियों को सफल बनाने में नीरज कुमार गोयनका, उप मेयर आशुतोष कुमार, कामेश्वर चौधरी, रणधीर कुमार मोनू, पारस कुमार सिंह, रोहित पोद्दार, नीरज व्याहुत, जितेंद्र पटेल, विजय कुमार, राजा कुमार, हर्ष कुमार, गौतम कुमार, अमित कुमार, देव कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, विशाल कुमार, बबलू कुमार, ऋषि कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, दीपांशु कुमार, अनुराग कुमार, निहाल कुमार, पंकज व्यास, अजय साह, पंकज कुमार बबलू, सूरज कुमार, श्याम कुमार मंगलम, आशीष ब्याहुत, गौतम कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है