रीगा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सहबाजपुर की ओर से गुरुवार को नामांकन पखवाड़ा मनाया गया. बताया गया कि यह कार्यक्रम 1 से 15 अप्रैल तक चलेगा. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी छह वर्ष के बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने को लेकर विद्यालय परिवार की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई. इसके माध्यम से विद्यालय के पोषक क्षेत्र में इक्को क्लब, बाल संसद, मीना मंच के सदस्यों, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों एवं सभी शिक्षकों ने अभिभावकों से संपर्क एवं अपने बच्चों का नामांकन कराने व नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की. प्रभातफेरी में प्रधानाध्यापक परशुराम सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, जय किशोर राम, अरविंद कुमार, अमित कुमार, मुन्नी कुमारी, माधवी कुमारी, शिवानी व झूलन बैठा समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है